Deputy Chief Minister honored kin of martyrs-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:33 pm
Location
Advertisement

उपमुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

khaskhabar.com : शनिवार, 27 अक्टूबर 2018 6:13 PM (IST)
उपमुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
शाहजहांपुर । प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद की हाई स्कूल इंटर की ढाई महीने में होने वाली परीक्षाएं अब शिक्षा विभाग द्वारा 16 कार्य दिवसों में ही पूरी कराई जाएंगी l

उपमुख्यमंत्री शनिवार को यहां मीरानपुर कटरा में पूर्व सैनिकों के परिवारों के सम्मान समारोह में सहभागिता देने पंहुंचे थे। कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर का इतिहास रहा है कि जब से देश आजाद हुआ तब से आज तक सैनिकों को क्रांतिकारियों के नाम से जाने जाना लगा है। और इस जिले की देश की आजादी में भी अहम भूमिका रही है l

उन्होंने कहा प्रदेश सरकार कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सैनिकों के सम्मान का पूरा ध्यान रखती है। शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व आदित्यनाथ योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है।

शर्मा उन्होंने कहा कि योगीराज आते ही गुंडा माफिया प्रदेश छोड़कर चले गए और जो बचे थे वह स्वर्ग सिधार गए हैं। पिछली सरकारों में जो गुंडागर्दी का आलम था थानों में गुंडागर्दी होती थी अब वह कहीं भी दिखाई नहीं देती है। हम उत्तर प्रदेश में कानून का राज कायम करना चाहते हैं l

उप मुख्यमंत्री ने यहां लखीमपुर खीरी और शाहजहांपुर में इंटर कॉलेजों की घोषणा भी की। साथ ही खुटार के बेला मे प्रवीण मिश्रा द्वारा बनवाए गए अटल चौक का भी उद्घाटन किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement