Dengue cases rise to 267 in Gurugram-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 5:39 am
Location
Advertisement

गुरुग्राम में डेंगू के मामले बढ़कर 267 हुए

khaskhabar.com : सोमवार, 08 नवम्बर 2021 5:04 PM (IST)
गुरुग्राम में डेंगू के मामले बढ़कर 267 हुए
गुरुग्राम । जिला स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि गुरुग्राम में इस सीजन में अब तक डेंगू के 267 मामले दर्ज किए गए हैं। गुरुग्राम में लगभग 4,614 नमूने लिए गए हैं, जिनमें से 267 डेंगू के लिए सकारात्मक हैं, जबकि लगभग 10 प्रतिशत नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार है।

डेंगू के निदान वाले मरीजों ने तेज बुखार, पसीना, सिरदर्द, उल्टी, पेट में दर्द, मांसपेशियों में दर्द और उनके मल में खून के निशान की शिकायत की।

पिछले छह हफ्तों के दौरान डेंगू के करीब 200 मामले सामने आए।

डेंगू और मलेरिया की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है और मच्छरों के लार्वा पाए जाने पर नोटिस भी दिया जा रहा है।

जिले में रविवार को डेंगू के दो मामले सामने आए।

रविवार को कुल 6,870 घरों की स्क्रीनिंग की गई, जिनमें से 72 घरों को नोटिस दिए गए।

इस साल एमसीजी द्वारा उन घरों को कुल 13,738 नोटिस दिए गए हैं, जहां मच्छरों के लार्वा पाए गए हैं।

राहत की बात यह है कि इस साल जिले में डेंगू से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement