Democracy is strengthened with the participation of the common man: Akshay Sood Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 3:38 pm
Location
Advertisement

आम जन की भागीदारी से मजबूत होता है लोकतंत्र: अक्षय सूद

khaskhabar.com : शुक्रवार, 25 जनवरी 2019 5:03 PM (IST)
आम जन की भागीदारी से मजबूत होता है लोकतंत्र: अक्षय सूद
इस अवसर पर निर्वाचन विभाग के तहसीलदार चुन्नी लाल ठाकुर ने एडीएम, अन्य अतिथियों, प्रतिभागियों और नए मतदाताओं का स्वागत किया तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने मतदाता पंजीकरण से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दीं। समारोह के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा के संदेश और एक लघु वृतचित्र का प्रसारण भी दिखाया गया।

एडीएम ने सभागार में उपस्थित लोगों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने की शपथ दिलाई। गर्ल्स स्कूल सुल्तानपुर, डिग्री कालेज कुल्लू, आईटीआई कुल्लू व शमशी के विद्यार्थियों और वीरनाथ युवक मंडल फोजल के कलाकारों ने गीत-संगीत व नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। रजनी, सोनम, अनमोल और अन्य छात्राओं ने निर्वाचन आयोग व मतदाता दिवस पर अपने विचार रखे। इन सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र भी प्रदान किए गए। निर्वाचन विभाग के नायब तहसीलदार पवन राणा ने सभी का आभार व्यक्त किया। जिला स्तरीय समारोह में नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक डा. लाल सिंह, ढालपुर स्कूल के प्रधानाचार्य प्रेम ठाकुर, विभिन्न विभागों के अधिकारी और बूथ लेवल अधिकारी भी उपस्थित थे।

2/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement