Demand for the removal of Panchayat Assistant due to financial disturbances-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 10:11 am
Location
Advertisement

वित्तीय गड़बड़ी के चलते पंचायत सहायक को हटाने की मांग

khaskhabar.com : गुरुवार, 01 जून 2017 6:52 PM (IST)
वित्तीय गड़बड़ी के चलते पंचायत सहायक को हटाने की मांग
बिलासपुर। विकास खण्ड श्रीनयनादेवी स्थित स्वारघाट के तहत ग्राम पंचायत धरोट के पंचायत सहायक संजय कुमार को पंचायत के कार्यो में भारी वित्तीय गड़बड़ी पाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी स्वारघाट शशि पटियाल ने निदेशक ग्रामीण विकास विभाग, उपायुक्त बिलासपुर तथा जिला पंचायत अधिकारी से उक्त पंचायत सहायक की सेवाऐं तुरन्त प्रभाव से समाप्त करने की सिफारिश की है। खण्ड विकास अधिकारी श्रीनयनादेवी स्थित स्वारघाट शशि पटियाल ने बताया कि उक्त पंचायत सहायक के खिलाफ पंचायत के लोगों की बहुत शिकायतें आ रही थी कि उक्त पंचायत सहायक शराब के नशे में धुत रहता है और लोगों को अपने काम करवाने के लिए बार-बार पंचायत के चक्कर काटने पडते है। यही नहीं, उक्त पंचायत सहायक स्वच्छ भारत के तहत बनाए जाने वाले शौचालयों को पास कराने के चक्कर में तथा क्लेम पास कराने के बहाने 200 रुपये प्रति परिवार के हिसाब से ऐठता है।

खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि पहले भी ग्राम पंचायत धराट व तरसुह में उक्त पंचायत सहायक के कारनामें उजागर हुए थे। लोगों की लगातार शिकायतें आने पर उन्होंने प्रसार अधिकारियों को औचक निरीक्षण के लिए भेजा। निरीक्षण के दौरान उक्त पंचायत सहायक को पंचायत घर में अनुपस्थित पाया गया। उक्त पंचायत का जब हिसाब-किताब चैक किया गया तो कैश बुक तथा अन्य कार्यो का कहीं भी इन्दराज नहीं पाया गया। यह भी पाया गया कि उक्त पंचायत सहायक पंचायत के कार्य करने में सक्षम नही है। साथ ही उक्त पंचायत सहायक एक साल से विकास खण्ड कार्यालय की किसी भी बैठक में उपस्थित नहीं हो रहा था जिसकी वजह से पंचायत के विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement