Delhi violence: Midnight Ajit Doval impact, special cell and crime branch engaged in investigation-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 8:00 am
Location
Advertisement

Delhi violence: अजित डोभाल के दौरे का असर, जांच में जुटी स्पेशल सेल व क्राइम ब्रांच

khaskhabar.com : बुधवार, 26 फ़रवरी 2020 10:05 AM (IST)
Delhi violence: अजित डोभाल के दौरे का असर, जांच में जुटी स्पेशल सेल व क्राइम ब्रांच
नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले में तीन दिन से मची तबाही की तह तक पहुंचने की कोशिश में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच) की टीमें जुट गई हैं। यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के मंगलवार आधी रात इलाके में पहुंचने के बाद उठाया गया है। डोभाल काफी देर तक जिला पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) वेद प्रकाश सूर्य के दफ्तर में आला पुलिस अफसरों की 'क्लास' भी लेते रहे। एनएसए ने हालातों से निपट पाने में पूरी तरह नाकाम रही दिल्ली पुलिस को कुछ 'मंत्र' भी दिए।

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार सुबह विशेष बातचीत में पहचान उजागर न करने की शर्त पर बताया कि एनएसए डोभाल रात करीब ग्यारह बजे उत्तर पूर्वी जिले में पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले यही पूछा कि, हालात आखिर इतने बिगड़ने की नौबत कैसे आई? डोभाल के इस सवाल पर पुलिस निरुत्तर थी। वजह, पुलिस के पास वाकई कोई जबाब नहीं था। क्योंकि जबाब देते ही पुलिस फंस जाती। लिहाजा पुलिस अफसरों ने 'हां' 'हूं' 'न सर' 'यस सर' 'ओके सर' जैसे छोटे-छोटे शब्दों का इस्तेमाल करके मुसीबत टालने की असफल कोशिश की।"

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement