Delhi Holds Its Breath Again As Air Quality Falls To Very Poor Level -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 11:36 am
Location
Advertisement

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब, सांस लेने में हो सकती है दिक्कत

khaskhabar.com : सोमवार, 22 अक्टूबर 2018 08:38 AM (IST)
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब, सांस लेने में हो सकती है दिक्कत
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दशहरा के बाद हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में राजधानी में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है। सोमवार की सुबह को भी दिल्ली में वायु गणवत्ता सूचकांक में खराब की श्रेणी में पहुंच गया है। आज दिल्ली को लोधी रोड में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई और हवा में पीएम 10 की मात्रा 237 हो गई है जबकि पीएम 2.5 का स्तर 219 तक पहुंच चुका है जो बेहद खराब माना जाता है।

अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में यह गिरावट दशहरा पर ज्यादा संख्या में पटाखे जलाने के कारण आई है। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार लोगों से लगातार अपील कर रही थी कि वह इको फ्रेंडली तरीकों से त्योहार मनाये और पटाखों का इस्तेमाल न करें। इसके बावजूद शुक्रवार दशहरे के अवसर पर दिल्ली में बड़ी संख्या में पटाखे जलाए गए। हालांकि दिल्ली का एक्यूआई बूंदा बांदी के बाद कुछ समय के लिए अच्छा हुआ था। जिसके बाद हवा फिर से खराब हो गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement