Delhi Assembly Election : Read full analysis about aap, bjp and congress performance Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 11:01 am
Location
Advertisement

AAP की सौगातों पर मोहित हुई जनता! ...तो इसलिए डूबा BJP का जहाज, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

khaskhabar.com : मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020 6:10 PM (IST)
AAP की सौगातों पर मोहित हुई जनता! ...तो इसलिए डूबा BJP का जहाज, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
दिल्ली भाजपा के एक बड़े नेता ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने जबरदस्त उत्साह के साथ काम किया। सिर्फ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केवल 11 दिनों में 53 सभाएं की, दूसरी तरफ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 63 सभाएं की।

केंद्रीय नेतृत्व ने महज 21 दिन में चुनाव को टक्कर का बना दिया। लेकिन पूरे पांच साल तक दिल्ली भाजपा सोती रही, जिसकी वजह से हम हार गए। भाजपा के नेता मानते हैं कि केजरीवाल ने जिस तरह से 200 यूनिट बिजली, महीने में 20 हजार लीटर पानी मुफ्त कर दिया, उससे आम जन और गरीब परिवारों की जेब पर भार कम हुआ है।

लाभ पाने वाला गरीब तबका चुनाव में साइलेंट वोटर बना नजर आया। बिजली कंपनियों के आंकड़ों की बात करें, तो एक अगस्त को योजना की घोषणा होने के बाद दिल्ली में कुल 52 लाख 27 हजार 857 घरेलू बिजली कनेक्शन में से 14,64,270 परिवारों का बिजली बिल शून्य आया। लाभ पाने वालों ने झाड़ू पर बटन दबाए।


2/4
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement