Decision to add old age pension to Aadhar-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:11 pm
Location
Advertisement

वृद्धावस्था पेंशन को आधार से जुड़वाने का फरमान

khaskhabar.com : शनिवार, 03 मार्च 2018 10:40 AM (IST)
वृद्धावस्था पेंशन को आधार से जुड़वाने का फरमान
फतेहपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों का डिजिटाइज्ड डाटा बेस को शत-प्रतिशत आधार से सीडिंग कराने का निर्देश जारी हुआ है। अब बुजुर्गो को पेंशन के लिए अपना आधार नंबर जिला समाज कल्याण विभाग को देना होगा, तभी पेंशन जारी होगी।

जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव ने बताया, "राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंर्तगत संचालित वृद्धावस्था पेंशन को आधार नंबर से जोड़ने का निर्देश हमें मिला है। हम लाभार्थियों से अपील करते हैं कि वे अपना आधार नंबर हमारे कार्यालय में पेश करें।"

उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन की आधार सीडिंग की समीक्षा केंद्र सरकार के मंत्रिमडलीय सचिवालय स्तर पर की जा रही है। उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन के सभी लाभार्थियों से आधार कार्ड की सीडिंग कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आधार से न जुड़वाने की दशा में पेंशन रोक दी जाएगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement