Death toll due to Acute Encephalitis Syndrome in Muzaffarpur rises to 80-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:00 am
Location
Advertisement

बिहार : चमकी बुखार से अब तक 80 लोगों की मौत, नीतीश ने की मुआवजे की घोषणा

khaskhabar.com : रविवार, 16 जून 2019 11:17 AM (IST)
बिहार : चमकी बुखार से अब तक 80 लोगों की मौत, नीतीश ने की मुआवजे की घोषणा
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (चमकी बुखार) के कारण मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां पर अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इससे पीड़ित दर्जनों बच्चो का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट सुनील कुमार शाही ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक ये मौतें हाइपोग्लीसेमिया की वजह से हुई हैं। यह ऐसी स्थिति है जिसमें ब्लड शुगर का स्तर बहुत घट जाता है और इलेक्ट्रोलाइट असंतुलित हो जाते हैं।

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों के परिवार को 4 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग, जिला प्राशसन और डॉक्टरों को इस बीमारी से निपटने के लिए जरूरी कम उठाने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement