Death of a another child, counting up to 50 in single month-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 1:20 pm
Location
Advertisement

एक और मासूम की मौत, आंकड़ा 50 तक पहुंचा

khaskhabar.com : मंगलवार, 05 सितम्बर 2017 11:43 AM (IST)
एक और मासूम की मौत, आंकड़ा 50 तक पहुंचा
फर्रुखाबाद। जिले के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल (आरएमएल) अस्पताल में एक और मासूम की मौत हो गई है। इसके बाद यहां पिछले एक महीने में मरने वाले बच्चों की संख्या अब 50 हो गई है। बच्चे के परिवार ने डॉक्टरों की लापरवाही को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया है। लगातार हो रही बच्चे की मौतों के बीच एक और मौत से अस्पताल में हंगामा शुरू हो गया है। अब इस अस्पताल में गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल जैसा मामला सामने आया था जहां ऑक्सीजन में कमी से दो दिन के अंदर करीब 30 से ज़्यादा बच्चों की मौत हो गई थी। फ़र्रुखाबाद में ऑक्सीजन की कमी से एक महीने के अंदर 49 बच्चों की मौत का मामला सामने आया था जो अब बढ़कर 50 तक पहुंच गया है। इसके दूसरी ओर, प्रमुख सचिव प्रशांति त्रिवेदी ने आॅक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत से साफ तौर पर इंकार किया है और जिला मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट को गलत बताया है।

आपको यह भी बता दें कि इस मामले में फर्रुखाबाद के सरकारी अस्पताल आरएमएल में डॉक्टर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था। अब इस केस में यूपी के डॉक्टर्स एसोसिएशन ने यह केस वापस लेने की मांग की है। डॉक्टर्स के संघ का कहना है कि हर मौत के लिये डॉक्टर जिम्मेदार नहीं है। अगर ऐसा नहीं होता है तो डॉक्टर्स हड़ताल पर चले जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement