dealer black marketing, farmers protest-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 1:26 am
Location
Advertisement

डीलर पर कालाबाजारी का आरोप, किसानों ने किया प्रदर्शन

khaskhabar.com : मंगलवार, 18 दिसम्बर 2018 6:26 PM (IST)
डीलर पर कालाबाजारी का आरोप, किसानों ने किया प्रदर्शन
बारां । जिले में कृषि उपज मंडी के पास किसानों ने खाद नहीं मिलने के कारण खाद व्यापारी की दुकान के बाहर जाम लगाकर प्रदर्शन किया । प्रदर्शनकारी किसानों ने डीलर पर ब्लैक में खाद बेचने का आरोप लगाया है ।
किसानों का कहना है कि डीलर रात के अंधेरे में अपने गोदाम से 2233 कट्टे खाद के निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बेच रहा है जबकि जो किसान सुबह से लेकर शाम तक खाद के लिए लाइन में खड़े हुए हैं उन्हें खाद वितरित नहीं की जा रही है । मंगलवार को भी सुबह 7:00 बजे से लाइन में खड़े किसानों को 12:00 बजे तक डीलर द्वारा खाद वितरण नहीं किया गया जिसके कारण किसानों में आक्रोश व्याप्त हो गया उन्होंने डीलर की दुकान के सामने ही रास्ता रोककर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया ।

जिसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस और पुलिस अधिकारियों ने किसानों के साथ समझाइश से जाम को खुलवाया । बाद में पुलिस की मौजूदगी में ही खाद का वितरण किया जा सका ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement