Date of post-matric scholarship application extended-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 9:04 am
Location
Advertisement

उत्तर मैट्रिक छात्रवृृत्ति आवेदन की तिथि बढ़ाई

khaskhabar.com : मंगलवार, 21 जनवरी 2020 5:11 PM (IST)
उत्तर मैट्रिक छात्रवृृत्ति आवेदन की तिथि बढ़ाई
जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृृत्ति योजना में आवेदन की अन्तिम तिथि बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी गई है। पूर्व में यह तिथि 20 दिसम्बर, 2019 थी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के आयुक्त नन्नूमल पहाड़िया ने बताया कि राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, अनु.जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछडा़ वर्ग, आर्थिक पिछडा़ वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु, मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृृत्ति योजनाओं में राज्य की राजकीय, निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय, राष्ट्रीय स्तर एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित अथवा अध्ययनरत शिक्षण संस्थाओं (कक्षा 11 एवं 12 के केवल राजकीय शिक्षण सांस्थान) में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा वेबसाईट www.scholarship.rajasthan.gov.in के माध्यम से पेपरलेस आवेदन पत्र ऑनलाइन पंजीकरण करने, आवेदन पत्र भरने के लिए छात्रवृृत्ति पोर्टल प्रारम्भ करने की नवीन तिथि 22 जनवरी 2020 एवं अन्तिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि इससे संबंधित विस्तृत जानकारी www.scholarship.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है एवं विभागीय जिला कार्यालय में व्यक्तिशः एवं कॉल सेन्टर नं0 1800-180-6127 पर प्राप्त की जा सकती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement