Dancing music and colorful appearances, childrens colorful costumes made Basanti Baiyar-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 4:39 am
Location
Advertisement

मनुआ मीठो मीठो बोल बसंत आयौ सायबा बागां में आई रै बहार

khaskhabar.com : सोमवार, 22 जनवरी 2018 10:35 PM (IST)
मनुआ मीठो मीठो बोल बसंत आयौ सायबा बागां में आई रै बहार
बीकानेर । श्री जुबिली नागरी भंडार के 111 वें स्थापना दिवस पर मन्दिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन संगीत भारती के निदेशक डॉ.मुरारी शर्मा के संयोजन में नृत्य-संगीत की रंगारंग प्रस्तुतियों, बच्चों के रंग बिरंगे परिधानों से बासंती बयार चल पडी । कार्यक्रम का संचालन करते हुए कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने श्री नागरी भंडार के 111 वर्षों के इतिहास को देखते हुए इस वर्ष होने वाले चार दिनों के उत्सव पर प्रकाश डाला ।

कार्यक्रम की शुरुआत अपने सुमधुर कंठॉ से सरस्वती वन्दना गौरीशंकर सोनी ने प्रस्तुत कर साक्षात मां शारदे को आमंत्रित किया । बसंत पर कथक नृत्य की प्रस्तुति वैन्या मितल, हर्षिता सक्सेना, खुशी झा, भूमिका पंवार और अन्वेसा किसन ने प्रस्तुत की । सागर पाणी लेवण जाउं सा में परि अरोडा, सुकृति, मनश्री, धान्या और नन्दिका ने श्री संगीत भारती की प्राचार्य डॉ.कल्पना शर्मा के निर्देशन में लोक नृत्य प्रस्तुत किया ।

खुशी गर्ग, नेहल सेठी, चारुलता शर्मा, नन्दिता और धान्या ने घाटी चढंती हरियो, कैसे भर लाउं जमना रौ पाणी निमाड क्षेत्र का लोक नृत्य प्रस्तुत कर तालियां बटोरी । माधुदान ने गौड मल्हार में घिर आई बदरिया खयाल प्रस्तुत किया । रामनारायण आचार्य व महावीरप्रसाद शर्मा ने शिव भक्ति का भजन शंकर खेलत होरी बडो आनन्द भयौ सुनाकर तालियां बटोरी । कार्यक्रम में विवेक शर्मा ने खयाल बहार, रविकुमार और लोपामुद्रा आचार्य ने आसावरी खयाल, जयश्री तरफदार ने नृत्य “मनवा मधुर मधुर बोल, मोनिका प्रजापत ने कथक, जयश्री ने धमार- कामोद प्रस्तुत कर तालियां बटोरी । तोलाराम ने भूपाली विवेक शर्मा ने बहार (खयाल) अक्षयकुमार ने मलकौंश में खयाल सपन भक्ता ने बंगाली लोकगीत बसंत, नरेन्द्र सोनी ने बसंत पर पर छन्द सुनाए । कार्यक्रम में विद्ध्यासागर आचार्य, गिरिजाशंकर शर्मा, नन्दकिशोर सोलंकी के साथ समस्त ट्रस्टीगणों, डॉ.अशोक शर्मा, श्रीगोपाल स्वर्णकार, डॉ. अजय जोशी, प्रभा भार्गव, ब्रह्माराम चौधरी, शिवशंकर भादाणी, ऋषिकुमार अग्रवाल, डॉ.असित अमित गोस्वामी, बी.एल.नवीन, मोहनलाल मारु आदि गणमान्यजन उपस्थित थे ।

समारोह के तीसरे दिन आज अपरान्ह 4.30 बजे महाराजा नरेन्द्रसिंह ऑडिटॉरियम में जयपुर के ख्यातनाम मोहन वीणा वादक डी.एल.शर्मा शाष्त्रीय भजन गायक सौरभ वशिष्ठ (जयपुर) और गुलाम हुसैन (बीकानेर) तबले पर अपनी कला की प्रस्तुति देंगे । हारमोनियम पर पुखराज शर्मा (बीकानेर) संगत करेंगे



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement