Dalai Lama Terrish Peace and Freedom Award awarded to 2019-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 4:24 pm
Location
Advertisement

दलाई लामा टेरिस पीस एंड फ्रीडम अवार्ड 2019 से सम्मानित

khaskhabar.com : मंगलवार, 19 मार्च 2019 8:03 PM (IST)
दलाई लामा टेरिस पीस एंड फ्रीडम अवार्ड 2019 से सम्मानित
धर्मशाला। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को टेरिस पीस एंड फ्रीडम अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया। टेरिस पीस एंड फ्रीडम अवार्ड डेवनपोर्ट कैथोलिक अंतरजातीय परिषद द्वारा अपने देश में ही नहीं, बल्कि दुनिया में शांति के लिए किसी व्यक्ति को दिया जाता है।

वर्ष 1964 में इस तरह का पहला अवार्ड जॉन एफ कैनेडी को दिया गया था। दलाई लामा को विदेश की लंबी यात्रा संबंधी दिक्कतों के कारण इस अवार्ड को अमेरिका से लाकर भारत स्थित मैक्लोडगंज लाया गया। अवार्ड देने के बाद बिशप झिनकुला का कहना है कि दलाई लामा की मानवाधिकारों के प्रति सोच, विश्व शांति और संघर्ष के अहिंसक संकल्प के लिए ही उन्हें यह सम्मान दिया गया है।

दलाई लामा के शब्दों और कार्यों से स्पष्ट है कि वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो शांति की भावना में गहराई से निहित है। उन्होंने कहा कि तिब्बती लोगों की गरिमा और संस्कृति के सम्मान को बढ़ावा देने के लिए दलाई लामा का नेतृत्व सभी उत्पीडि़त लोगों को इस उम्मीद से भर देता है कि शांतिए अन्याय को दूर कर सकती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement