Dalai Lama, China to start talks with colleagues: America-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:57 pm
Location
Advertisement

दलाई लामा, सहयोगियों के साथ बातचीत शुरू करे चीन : अमेरिका

khaskhabar.com : सोमवार, 18 मार्च 2019 8:42 PM (IST)
दलाई लामा, सहयोगियों के साथ बातचीत शुरू करे चीन : अमेरिका
धर्मशाला। अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता मामलों के अमेरिकी दूत सैम्युएल ब्राउनबैक ने कहा कि अमेरिका दलाई लामा के मध्यमार्गी दृष्टिकोण का समर्थन करता रहेगा। सेंट्रल टिबिटन एडमिनिस्ट्रेशन (सीटीए) ने सोमवार को बताया कि ब्राउनबैक चीन से दलाई लामा या उनके प्रतिनिधियों के साथ औपचारिक वार्ता शुरू करने की अपील की।

ब्राउनबैक ने यह बात पिछले सप्ताह रीजनल रिलिजियस फ्रीडम फोरम 2019 के लिए अपने ताइवान दौरे के दौरान कही, जहां प्रेसिडेंट त्साई इंग-वेन भी मौजूद थे।

सीटीए पोस्ट के अनुसार, अमेरिकी दूत ने यह कहते हुए चीन के तिब्बत पर कब्जे की निंदा की कि इससे तिब्बत की सभ्यता का केंद्र रहे बौद्ध धर्म को दानव व अपराधी बनाया गया।

उन्होंने कहा, "तिब्बत के लोग उनके तिब्बत में नामौजूदगी से दुखी हैं और उस दिन के इंतजार में हैं जब उनकी वापसी होगी और वह अपना उचित स्थान ग्रहण करेंगे क्योंकि वह उनके सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक नेता हैं।"

उन्होंने कहा, "हम चीन से परमादरणीय (दलाई लामा) या उनके प्रतिनिधियों के साथ शीघ्र बातचीत शुरू करने की अपील करते हैं।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement