Cultural programs rehearsal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 4:52 pm
Location
Advertisement

गणतन्त्र दिवस समारोह के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल

khaskhabar.com : शनिवार, 19 जनवरी 2019 4:52 PM (IST)
गणतन्त्र दिवस समारोह के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल
पंचकूला । जिले के सैक्टर 5 स्थित परेड ग्राउण्ड में आयोजित राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह के लिए सतलुज पब्लिक स्कूल में अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल हुई। इस रिहर्सल में जिला के 8 स्कूलों के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी।
अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा ने डीसी माॅडल स्कूल सैक्टर 7, डीएवी सैक्टर 8, गुरूकुल सैक्टर 20, भवन विद्यालय सैक्ट 15, शिशु निकेतन एमडीसी सैक्टर 4, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 15, जेपीएस सैक्टर 1 व होली चाईल्ड विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी। अतिरिक्त उपायुक्त ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली टीमों के आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि 21 जनवरी को दोबारा से प्रस्तुतियां देखी जाएगी। इसलिए सभी शिक्षक विद्यार्थियों को ओर अच्छी प्रस्तुति के लिए तैयार करें।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि राज्य स्तरीय समारोह में हरियाणा के राज्यपाल राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगें तथा परेड की सलामी लेंगें। इस अवसर पर देशभक्ति एवं हरियाणवी संस्कृति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुती दी जाएगी। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भंगड़ा आदि का भी समायोजन किया जाए ताकि कार्यक्रमों को ओर ज्यादा बेहतर बनाया जा सके।
उन्होंने बताया कि 21 से 23 जनवरी तक लगातार रिहर्सल आयोजित की जाएगी तथा फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल 24 जनवरी को आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी सांस्कृतिक टीमों में ज्यादा से ज्यादा छात्र छात्राओं को शामिल करेें ताकि अच्छा प्रदर्शन किया जा सके।
इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी धीरज चहल, जिला शिक्षा अधिकारी एच एस सैनी सहित कई शिक्षक भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement