Advertisement
सीआरपीएफ के जवानों ने शहर में किया फ्लैग मार्च

बूंदी। लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर कोतवाली व सदर थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था ,जनता को भय रहित वातावरण देने व आचार संहिता की पालना करवाने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने पुलिस उप अधीक्षक समंदर सिंह के नेतृत्व में सदर थाना क्षेत्र व कोतवाली क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया ।
फ्लैग मार्च सदर थाने से प्रारंभ होकर देवपुरा ,सर्किट हाउस अहिंसा सर्किल ,एक खम्भे की छतरी, देवली रोड, के एन सिंह चौराहा, सब्जी मंडी रोड ,कोटा रोड, इंदिरा मार्केट ,सदर बाजार ,चारभुजा मंदिर, नाहर का चोहट्टा, गढ़ की पड्स ,काले महलो की गली, ब्रह्मपुरी ,मीरा गेट, मालन मासी बालाजी रोड, नैनवा रोड ,माटुंदा चौराहा ,रजतगृह होते हुए नवजीवन संघ पहुंच संपन्न हुआ।
फ्लैग मार्च सदर थाने से प्रारंभ होकर देवपुरा ,सर्किट हाउस अहिंसा सर्किल ,एक खम्भे की छतरी, देवली रोड, के एन सिंह चौराहा, सब्जी मंडी रोड ,कोटा रोड, इंदिरा मार्केट ,सदर बाजार ,चारभुजा मंदिर, नाहर का चोहट्टा, गढ़ की पड्स ,काले महलो की गली, ब्रह्मपुरी ,मीरा गेट, मालन मासी बालाजी रोड, नैनवा रोड ,माटुंदा चौराहा ,रजतगृह होते हुए नवजीवन संघ पहुंच संपन्न हुआ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
बूंदी
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
