CRPF jawans cellute to Lord Ganesha, inquiry will be done-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 4:50 am
Location
Advertisement

भगवान गणेश को किया सेल्यूट, सीआरपीएफ जवानों के खिलाफ होगी जांच

khaskhabar.com : गुरुवार, 20 सितम्बर 2018 08:59 AM (IST)
भगवान गणेश को किया सेल्यूट, सीआरपीएफ जवानों के खिलाफ होगी जांच
श्रीनगर। सीआरपीएफ की 73वीं बटालियन के कश्मीर स्थित मुख्यालय में भगवान गणेश की प्रतिमा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। घटना गए गुरुवार की है। इस मामले का विडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच के अादेश दिए गए।

वायरल विडियो में सीआरपीएफ के 7 जवान कतार में खड़े होकर 'गणपति बप्पा मोरया' का उद्घोष करते हुए गार्ड ऑफ ऑनर दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि ऐसा करना नियमों का उल्लंघन है। सीआरपीएफ को सेक्युलर फोर्स माना जाता है, जो सभी धर्मों के पर्वों और त्योहारों को मनाती है, लेकिन किसी भी भगवान को गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दिया जाता।

मामला नैशनल हाइवे एक पर पीएचसी बेमिना पर स्थित सीआरपीएफ की 73वीं बटालियन के मुख्यालय का है। मुंबई मिरर की खबर अनुसार इस मामले के सामने आने पर बुधवार को कमांडेंट पी.पी. पॉली ने इस मामले के लिए कुछ लोगों की चिढ़ को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि वह इस मामले की जांच का आदेश देंगे ताकि यह पता लग सके कि आखिर किसने गार्ड ऑफ ऑनर का आदेश दिया था। कमांडेंट पॉली ने कहा कि इस मामले में जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement