crops damaged in Nagaur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 6:15 pm
Location
Advertisement

फसलों को नुकसान पहुंचा रहा पाला, किसान परेशान

khaskhabar.com : गुरुवार, 19 जनवरी 2017 10:15 AM (IST)
फसलों को नुकसान पहुंचा रहा पाला, किसान परेशान
नागौर। मेड़ता सिटी क्षेत्र में झुलसा रोग से खराब हुई जीरे की फसल में रोग पर नियंत्रण के लिए छिडक़ाव की सलाह लेने काश्तकार सहायक निदेशक कृषि कार्यालय पहुंचे। कृषि विभाग कार्यालय ने तेज सर्दी तथा पाले से खराब हुई रबी फसलों में उपचार के लिए काश्तकारों को रोग नियंत्रण की सलाह दी जा रही है। सहायक निदेशक कृषि अणदाराम चौधरी तथा सहायक कृषि अधिकारी नारायणराम चौधरी ने झुलसा रोग से खराब हुए जीरे में प्रति हैक्टयेर आधा लीटर कार्डेनाजिम या मैनकोजेब स्प्रे करने की सलाह दी। इसी तरह पाले से खराब हुई तारामीरा, चना की फसलों में गंदग का तेजाब 1 लीटर पानी में 1 एमएल घोल बनाकर के स्प्रे करने पर फसलों को एक पखवाड़ के लिए राहत मिलेगी। झुलसा रोग से खराब हुई फसल को सहायक निदेशक कृषि कार्यालय में कृषि अधिकारियों को दिखाकर रोग पर नियंत्रण के लिए सलाह लेने आए डूकिया गांव के काश्तकार मलाराम रोज ने बताया कि तेज सर्दी से16 बीघा खेत में जीरे की फसल खराब हो गई। काश्तकार हुकमाराम रोज के 25 बीघा खेत में भी तेज सर्दी से झुलसा रोग की चपेट में आने से फसल चौपट हो गई। सहायक निदेशक कृषि (विस्तार)अधिकारी चौधरी ने बताया कि सर्द हवा व पाला पडऩे से क्षेत्र के पादूखुर्द में तारामीरा की 60 प्रतिशत फसल चौपट हुई। मेड़ता सिटी, मेड़ता रोड, रियांबड़ी, जसनगर, भैरुंदा, खुड़ीकलां, हरसौर, भाकरोद में 50-50 प्रतिशत तथा गगराना, सांजू, ईडवा, जायल, रोल तथा नागौर में 40-40 फीसद तारामीरा की फसलें खराब हुई। इस मामले में सहायक निदेशक कृषि अणदाराम चौधरी ने कहा कि तारामीरा, सरसों, चना की फसलों में कहीं-कहीं 40 से 60 फीसद तक पाले से नुकसान हुआ है। जीरा, मैथी, सौंफ, सिंधीसुआ की फसलों की स्थिति फिलहाल ठीक है। चने में कुछ क्षेत्र में फली छेदक कीट देखा गया है, कृषकों द्वारा विभागीय कार्मिकों की सलाह से अपने स्तर पर नियंत्रण किया जा रहा है।

[@ शादीशुदा सरपंच बना मजनूं, महिला के साथ बातचीत की ऑडियो हुई वायरल]

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement