Crack from rains in ceiling of PBM hospital Bikaner-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 9:31 pm
Location
Advertisement

बारिश से आई पीबीएम अस्पताल की पट्टियाें में दरार, दो वार्ड खाली करवाए

khaskhabar.com : रविवार, 01 जुलाई 2018 12:10 PM (IST)
बारिश से आई पीबीएम अस्पताल की पट्टियाें में दरार, दो वार्ड खाली करवाए
बीकानेर। पीबीएम जनाना अस्पताल में बारिश की वजह से पटि्टयों में दरार आ गई। हादसे की आशंका को देखते हुए दाे वार्डों को खाली करा लिया गया है। मरीजों को अन्य वार्डों में शिफ्ट किया गया है। पटि्टयों को सपोर्ट देने के लिए इन वार्डों के गलियारों में बल्लियां लगा दी गई हैं। साथ ही यहां लोगों की आवाजाही रोक दी गई है।,

शहर में पिछले दो-तीन दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इससे अस्पताल परिसर में जगह-जगह पानी भी भर गया है।

पीबीएम जनाना हाॅस्पिटल की ऊपरी मंजिल पर बने क्यू वार्ड की छत से पानी टपकने के साथ ही शनिवार सुबह दरार नजर आई। पीडब्लूडी के अधिकारियों को मौका दिखाया तो उन्होंने पट्टियां चटकने की पुष्टि करते हुए इस वार्ड और आस-पास के गलियारे को हाईरिस्क में माना। ऐसे में जहां इस वार्ड को तुरंत खाली करवाया वहीं इसके नीचे बने जे-वार्ड को भी एहतियात के तौर पर खाली करवा लिया। मेडिसिन के जे-वार्ड में भर्ती रोगियों को पास के ही के-वार्ड में शिफ्ट किया गया।

सुपरिंटेंडेंट डा.पी.के.बैरवाल का कहना है, जब तक छत की मरम्मत होने के साथ ही उसे मरीजों के सुरक्षित नहीं माना जाएगा तब तक इन वार्डों में रोगियों को शिफ्ट नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement