country first integrated beekeeping development Center will be built in ramnagar village-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:39 pm
Location
Advertisement

रामनगर गांव में बनेगा देश का पहला एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र

khaskhabar.com : शनिवार, 20 मई 2017 11:41 PM (IST)
रामनगर गांव में बनेगा देश का पहला एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र
कुरुक्षेत्र। हरियाणा के कुरूक्षेत्र के गांव रामनगर में देश का पहला एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केन्द्र स्थापित किया जाएगा। इस केन्द्र पर 10 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी और हर साल हजारों किसानों को मधुमक्खी पालन का आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण, शहद से बनने वाले उत्पाद, मधुमक्खी पालन की बिमारियों की रोकथाम के साथ साथ विपणन करने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। कुरूक्षेत्र में कृषि विभाग के प्रधान सचिव डॉ अभिलक्ष लिखी ने शनिवार को रामनगर गांव में निर्माणाधीन एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केन्द्र का निरीक्षण करने के बाद किसानों को संबोधित करते हुए दी। इससे पहले प्रधान सचिव अभिलक्ष लिखी ने मधुमक्खी पालन का काम करने वाले किसान जयकुमार श्योराण, प्रवीन कुमार खड़कड़ा, संदीप जाटान खानपुर करनाल, धर्मपाल और रमेश गांव थाना, सुरेन्द्र चढुनी जाटान, अनिल जींद, मींटू डोडा खेडी, बलजिन्द्र और जयभगवान चढुनी जाटान आदि किसानों से मधुमक्खी पालन से संबधित समस्याओं, मार्किटिंग, सरकारी योजनओं का लाभ, शहद की गुणवत्ता व तमाम पहलुओं के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि 2022 तक मधुमक्खी का पालन करने वाले किसानों की आय को दुगना करने का लक्ष्य सरकार ने रखा है। इस दौरान किसानों ने शहद के दाम तय करने, मधुमक्खी फ्रेंडली पौधे लगाने, शहद को प्रमाणित करने सहित अन्य समस्याओं को प्रधान सचिव के सामने रखा। इतना ही नहीं, प्रधान सचिव ने एकाएक रामनगर में किसान रामकरण की सूरजमुखी की फसल का निरीक्षण करने के लिए भी पहुंचे। इस किसान से प्रधान सचिव ने सूरजमुखी में आने वाली बिमारियों, फसल की मार्किटिंग व फसल से संबधित अन्य पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की है। इसके बाद प्रधान सचिव ने 10 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से तैयार किये जा रहे एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केन्द्र के भवन का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement