Counting of 49 bodies of the state is going on-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:10 pm
Location
Advertisement

49 निकायों में कांग्रेस ने 961, भाजपा ने 737 और निर्दलीयों ने 386 वार्डों पर जीत दर्ज की

khaskhabar.com : मंगलवार, 19 नवम्बर 2019 4:09 PM (IST)
49 निकायों में कांग्रेस ने 961, भाजपा ने 737 और निर्दलीयों ने 386 वार्डों पर जीत दर्ज की
जयपुर ।राज्य में 16 नवंबर को 24 जिलों के 49 निकायों में हुए चुनाव का परिणाम राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को घोषित कर दिया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि मंगलवार सुबह 8 बजे से ही निकाय मुख्यालयों पर मतगणना का काम प्रारंभ हो गया और रूझान और परिणाम आने लगे। उन्होंने बताया कि कुल 2105 वार्डों में 14 प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए। दलों के विजयी प्रत्याशियों की बात करें तो 961 प्रत्याशी राष्ट्रीय नेशनल कांग्रेस, 737 प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी, 16 प्रत्याशी बहुजन समाज पार्टी, 3 प्रत्याशी कम्यूनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया (माक्र्सवादी), 2 प्रत्याशी नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी और 386 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए लोक सूचना 20 नवंबर को जारी होगी। नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 21 नवंबर, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 22 नवंबर को होगी। अभ्यर्थिता वापिस लेने की अन्तिम तिथि 23 नवंबर है। इसी दिन अभ्यर्थिता वापस लेने का समय समाप्त होने के तुरंत बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन कर दिया जाएगा। अध्यक्ष पद के लिए मतदान 26 नवंबर को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक होगा। मतगणना 26 नवंबर को मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी।

राजपुरोहित ने बताया कि उपाध्यक्ष के पदों के लिए निर्वाचन की तिथि 27 नवंबर है। निर्वाचन प्रक्रिया के लिए बैठक प्रातः 10.00 बजे प्रारंभ होगी, नामांकन पत्रों का प्रस्तुतिकरण प्रातः 11.00 बजे, नामांकन पत्रों की संवीक्षा प्रातः 11.30 बजे, अभ्यर्थिता वापसी अपराह्न 2 बजे तक और मतदान यदि आवश्यक हुआ तो अपराह्न 2.30 बजे से 5.00 बजे तक और मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी।

गौरतलब है निकाय चुनाव में कुल 71.53 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सर्वाधिक मतदान अजमेर जिले की नसीराबाद नगरपालिका में 91.57 प्रतिशत दर्ज हुआ, जबकि सबसे कम उदयपुर नगर निगम में 54.84 प्रतिशत मतदान हुआ।


वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके कहा कि निकाय चुनाव के नतीजे सुखद हैं। जिला परिषद उपचुनाव, पंचायती राज उपचुनाव एवं विधानसभा (मण्डावा, खींवसर) उपचुनाव के बाद निकाय चुनाव में भी प्रदेश की जनता ने हमारी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों को अपना समर्थन देकर संवेदनशील, जवाबदेह एवं पारदर्शी शासन और गुड गवर्नेंस देने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है।
मैं सभी मतदाताओं का आभार प्रकट करता हूँ और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवम विजयी उम्मीदवारों को बधाई देता हूँ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement