Councilor stopped the corporation team for removing encroachment-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:56 pm
Location
Advertisement

निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान : युवा पार्षद ने रोका, दुकानदारों का जब्त सामान मौके पर ही वापस दिलवाया

khaskhabar.com : गुरुवार, 16 जनवरी 2020 4:45 PM (IST)
निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान : युवा पार्षद ने रोका, दुकानदारों का जब्त सामान मौके पर ही वापस दिलवाया
सैयद हबीब
उदयपुर। दो दिन से चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत गुरुवार को सूरजपोल व झीणीरेत में क्षेत्रीय पार्षद गौरव प्रताप सिंह ने विरोध किया और जब्त सामान दुकानदारों को मौके पर ही वापस दिलवाया। पार्षद के नेतृत्व में दुकानदार नगर निगम पहुंंचे और निगम पर तानाशाही बरतने का आरोप लगाया।
पार्षद गौरव प्रताप ने बताया कि मैं और वार्ड की जनता अतिक्रमण हटाने के खिलाफ नहीं है, लेकिन कार्रवाई का जो रवैया है वो गलत है। इन लोगों को पहले नोटिस देते, क्षेत्र के पार्षद को बताते, तब कार्रवाई की जाती। अचानक पुलिस के साथ निगम के दस्ते ने जिस तरह से कार्रवाई की वो सरासर गलत है और तानाशाही है। ऐसा बिल्कुल नहीं चलेगा। अखबार में विज्ञापन प्रकाशित करने से कुछ नहीं होगा, जिनके यहां से अतिक्रमण हटाना है, उसे पहले नोटिस देने होगा।
पार्षद ने बताया कि मुझे सूचना दिए बगैर मेरे वार्ड में कोई कार्रवाई नहीं होगी क्योंकि मुझे यहां की जनता ने चुनकर भेजा है। निगम की यह कार्रवाई नहीं बल्कि तानाशाही है जो नहीं चलने देंगे। अतिक्रमण हटाना है तो सिस्टम को फॉलो करना होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement