Coronavirus in Uttar Pradesh: 34 new cases, 155 patients reached-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 3:40 am
Location
Advertisement

उत्तरप्रदेश में कोरोनासंकट: 34 नए केस आए, 155 पर पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 03 अप्रैल 2020 4:04 PM (IST)
उत्तरप्रदेश में कोरोनासंकट: 34 नए केस आए, 155 पर पहुंचा मरीजों का आंकड़ा
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की प्रयोगशाला में 34 मरीजों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसी के साथ अब राज्य में कोविड-19 के कुल 155 मामले हो गए हैं। सूत्रों ने कहा कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से अधिकांश वे हैं, जो दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
कोरोना के छह मरीजों को कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आगरा से आठ लोगों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं और इन सभी मरीजों को वहां के एस. एन. मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती 12 मरीजों के टेस्ट भी पॉजिटिव पाए गए हैं। ये मुख्य रूप से वे हैं जो लखनऊ की मस्जिदों और आसपास के काकोरी क्षेत्र में पाए गए थे।
चार कोरोना पॉजिटिव मरीज, जिनके नमूनों का परीक्षण केजीएमयू में किया गया था, वे सभी आजमगढ़ के हैं और वहां स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती हैं।
इसके अलावा एक मरीज प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में है। प्रतापगढ़ से यह पहला मामला है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement