Coronavirus in India: 15 940 new cases reported in last 24 hours, 20 deaths registered-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 12:46 pm
Location
Advertisement

Coronavirus in India : बीते 24 घंटों में सामने आए 15 940 नए मामले, दर्ज हुई 20 मौतें

khaskhabar.com : शनिवार, 25 जून 2022 11:58 AM (IST)
Coronavirus in India : बीते 24 घंटों में सामने आए 15 940 नए मामले, दर्ज हुई 20 मौतें
नई दिल्ली। भारत में शनिवार को पिछले 24 घंटों में 15,940 संक्रमणों के मामले में गिरावट देखी गई, जबकि पिछले दिन यह 17,336 थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। इसी अवधि में 20 लोगों की मौत के साथ देश भर में मरने वालों की संख्या 5,24,974 हो गई।

इस बीच, सक्रिय मामले भी 91,779 मामलों तक पहुंच गया है, जो कुल मामलों का 0.21 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में 12,425 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल संख्या 4,27,61,481 हो गई। नतीजतन, देश में कोविड से उबरने की दर अब 98.58 प्रतिशत है।

इस बीच, दैनिक संक्रमण दर 4.39 प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.30 प्रतिशत है।

साथ ही इसी अवधि में, कुल 3,63,103 परीक्षण किए गए, जो कुल मिलाकर 86.02 करोड़ से अधिक हो गए।

शनिवार की सुबह तक भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 196.94 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,55,36,802 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया।

इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से 3.62 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 जैब की पहली खुराक दी गई है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement