Coronavirus In Uttarakhand : Badrinath Dham Door Opening Date Changed-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 9:45 am
Location
Advertisement

कोरोना महामारी के बीच केदारनाथ धाम के कपाट 14 मई और बद्रीनाथ धाम के 15 मई को खोलने लिया निर्णय

khaskhabar.com : सोमवार, 20 अप्रैल 2020 4:10 PM (IST)
कोरोना महामारी के बीच केदारनाथ धाम के कपाट 14 मई और बद्रीनाथ धाम के 15 मई को खोलने लिया निर्णय
देहरादून । उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर के कपाट इस बार 14 मई को खोले जाएंगे। इसके साथ ही बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 15 मई को सुबह 4 बजे खुलेंगे। इस बात की घोषणा उत्तराखंड के संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को देहरादून में की। उन्होंने बताया कि टिहरी के महाराजा ने देश के मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए दोनों ही तीर्थ स्थानों को खोले जाने के निर्णय की सूचना उनको दी है।
इससे पहले कपाट खोलने की तिथि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर तय होती थी। इस बार भी महाशिवरात्रि के दिन ही दोनों तीर्थ स्थानों के कपाट खोलने की तारीख तय होनी थी। गौरतलब है कि केदारनाथ जी के गद्दी स्थल ओम्कारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में केदारनाथ के रावल भीमाशंकर शिवलिंग, स्थानीय दस्तूरदार और वेदपाठी गणों की मौजूदगी में पंचांग गणना के अनुसार मंदिर के कपाट खोले जाने की परंपरा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement