Coronavirus - Screening of those coming into contact with Tablig Jamaat in Rajasthan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:38 am
Location
Advertisement

कोरोनावायरस - राजस्थान में तब्लीग जमात के सम्पर्क में आने वालों की होगी स्क्रीनिंग

khaskhabar.com : बुधवार, 01 अप्रैल 2020 7:46 PM (IST)
कोरोनावायरस - राजस्थान में तब्लीग जमात के सम्पर्क में आने वालों की होगी स्क्रीनिंग
जयपुर। दिल्ली के निजामुदीन स्थित तब्लीग जमात सेन्टर (मरकज) में शामिल व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण पाए जाने पर राज्य में आये तब्लीग जमात के सदस्यों एवं गत दिनों मरकज एवं उसके निकटवर्ती क्षेत्र में जाकर आये व्यक्तियों की जानकारी की गई है।

महानिदेशक पुलिस भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि अब तक अन्य राज्यों के लगभग 350 एवं राजस्थान के विभिन्न जिलों के 183 एवं 5 विदेशी (नेपाल) नागरिकों का राज्य के 13 जिलों में आना ज्ञात हुआ है। इनमें झुन्झुनू, बीकानेर, दौसा, अलवर, टोंक, श्रीगंगानगर, भरतपुर, करौली, जोधपुर शहर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, चुरु, जयपुर शहर शामिल है।
संभव है कि अन्य राज्यों से आने वाले तब्लीगी सदस्य दिल्ली के मरकज के सम्पर्क में आये हों।

अतः सावधानी बरतते हुए इन लोगों की स्क्रीनिंग कर मेडिकल आईसोलेशन एवं क्वारंटाइन की कार्यवाही के लिए सम्बन्धित जिला मजिस्ट्रेट व जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement