Corona patients exceed 1400 in MP-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 1:17 pm
Location
Advertisement

MP में कोरोनासंकट : कोरोना के मरीजों की संख्या 1400 के पार

khaskhabar.com : शनिवार, 18 अप्रैल 2020 11:21 PM (IST)
MP में कोरोनासंकट : कोरोना के मरीजों की संख्या 1400 के पार
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 14 सौ को पार कर गया। शनिवार का दिन इस मायने में अहम रहा कि एक भी कोरोना पीड़ित मरीज की मौत नहीं हुई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार की रात को जारी बुलेटिन के अनुसार, मरीजों की संख्या 1402 हो गई है। इंदौर अब भी मरीजों की संख्या में मामले में अव्वल बना हुआ है। यहां मरीजों की संख्या 891 हो गई है। वहीं भोपाल में 213, जबलपुर में 16, उज्जैन में 23, मुरैना में 13, खरगोन में 47, बड़वानी में 26, छिंदवाड़ा चार, विदिशा 13, होशंगाबाद 23, खंडवा 32, देवास 20, रतलाम 13,धार में 24, रायसेन में सात, शाजापुर में छह, मंदसौर में नौ, श्योपुर में पांच व आगर मालवा और अलिराजपुर में पांच-पांच, शिवपुरी, ग्वालियर, रतलाम, बैतूल, सतना में दो-दो और सागर, टीकमगढ़ व अन्य राज्य से आए एक-एक मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को एक भी मरीज की मौत नहीं हुई और मौत का आंकड़ा 69 बना हुआ है। अब तक इंदौर में 47, उज्जैन व भोपाल में छह-छह, खरगोन में चार और देवास में पांच व छिंदवाड़ा में एक मौत हुई है। वहीं अब तक 127 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 71 और 31 भोपाल से हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement