Corona havoc in UP, 22,439 new infected in the state -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 11:30 am
Location
Advertisement

यूपी में कोरोना का कहर, राज्य में मिले 22,439 नए संक्रमित

khaskhabar.com : गुरुवार, 15 अप्रैल 2021 9:19 PM (IST)
यूपी में कोरोना का कहर, राज्य में मिले 22,439 नए संक्रमित
लखनऊ । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर यूपी में अब और ज्यादा बेकाबू हो गई है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 22,439 नए संक्रमित सामने आये हैं। सूबे में बुधवार को जहां 24 घंटे में 20510 नए संक्रमित मिले थे, वहीं गुरुवार को इनका संख्या में 1926 की बढ़ोतरी हो गई है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 104 लोगों की मौत हो गई है।

राजधानी लखनऊ में तो हालत दिन पर दिन खराब होते जा रहे हैं। शवदाह गृह तथा कब्रिस्तान में भी शवों की हालत देख लोग बेहद भयभीत हो रहे हैं। लखनऊ में बीते 24 घंटे में 5183 नए संक्रमित मिले हैं। कल यहां पर 5433 लोग मिले थे। लखनऊ में एक्टिव केस करीब 32 हजार हैं। लखनऊ के साथ ही अब संगमनगरी तथा वाराणसी में स्थिति खराब होती जा रही है। प्रयागराज में आज 1888 तथा वाराणसी में 1859 नए संक्रमित मिले हैं। कानपुर में भी आंकड़ा हजार पारकर 1263 केस पर है तो गोरखपुर में हजार के करीब पहुंच गया है। गोरखपुर में गुरुवार को 750 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में मेरठ में 632, बलिया में 578, गाजियाबाद में 538, गौतमबुद्धनगर में 489, झांसी में 466, मुजफ्फरनगर में 428, आगरा में 343, रायबरेली में 309 तथा बाराबंकी में 293 नए संक्रमित केस मिले हैं।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग का कार्य करते हुए, टेस्टिंग की क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है। गत एक दिन में कुल 2,06,517 सैम्पल की जांच की गयी। राज्य में अब तक कुल 3,75,90,753 सैम्पल की जांच की गयी है। इसमें 89,964 सैम्पलों की जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 22,439 नये मामले आये है। प्रदेश में 1,29,848 कोरोना के एक्टिव मामले में से 66,528 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों में 2012 लोग तथा शेष मरीज चिकित्सालयों में इलाज भी करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में 4,222 तथा अब तक 6,27,032 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,03,413 क्षेत्रों में 5,34,246 टीम दिवस के माध्यम से 3,22,71,161 घरों के प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब तक 86,24,856 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गयी तथा पहली डोज लेने वालों में से 14,26,472 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी हैं। इस प्रकार कुल 1,00,51,328 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement