Cooperative Minister and Secretary did the inspection work of mukhyamantri jal Swavlamban abhiyan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 5:57 pm
Location
Advertisement

सहकारिता मंत्री और सचिव ने किया मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के कार्यों का निरीक्षण

khaskhabar.com : शुक्रवार, 12 मई 2017 11:54 PM (IST)
सहकारिता मंत्री और सचिव ने किया मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के कार्यों का निरीक्षण
जयपुर/हनुमानगढ़। सहकारिता मंत्री एवं हनुमानगढ़ जिला प्रभारी मंत्री अजय सिंह किलक और जिला प्रभारी सचिव नवीन जैन ने शुक्रवार को गोलूवाला सिंहागान और निवादान में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए कार्यों का निरीक्षण किया।

गोलूवाला निवादान के चक 24 जेआरके में बनाए गए खाले की क्वालिटी संदिग्ध पाए जाने पर प्रभारी मंत्री ने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को इसकी जांच करवाने के निर्देश दिए। करीब 34 लाख की लागत से सीएडी की ओर से इस खाले का निर्माण करवाया गया था। इसके अलावा गोलूवाला निवादान में करीब 20 लाख की लागत से जोहड़ के चारों तरह हो रही चारदीवारी का कार्य देखा। विकास अधिकारी रामकुमार वर्मा ने बताया कि इस जोहड़ में बारिश का पानी पूरा भर जाता है और जोहड़ लबालब होने पर एक बड़े नाले से पानी को बाहर निकाल कर खाले में डालने की व्यवस्था की गई है। विकास अधिकारी ने बताया कि खास बात ये इस पानी के लिए बाकायदा बोली लगाई जाती है और फिर इस पानी को खेतों में पानी लगाने के काम में लिया जाता है। सरपंच किरण जग्गा ने बताया कि जोहड़ में सीवर लाइनों के पानी को आने से रोकने की भी पूरी व्यवस्था की गई है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement