Convocation ceremony at Sonepat Ashoka University on May 18-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 11:31 am
Location
Advertisement

सोनीपत की अशोका यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह 18 मई को

khaskhabar.com : मंगलवार, 08 मई 2018 3:16 PM (IST)
सोनीपत की अशोका यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह 18 मई को
सोनीपत। अशोका यूनिवर्सिटी 18 मई को हरियाणा स्थित सोनीपत परिसर में 2018 की क्लास के दीक्षांत समारोह का आयोजन करेगी। यह तीन वर्षीय बैचलर डिग्री प्रोग्राम पूरा करने वाले छात्रों की अकादमिक और गैर-अकादमिक उपलब्धियों का समारोह होगा।

अशोका स्कॉलर्स प्रोग्राम 2018 के फाउंडिंग बैच को एडवांस्ड स्टडीज एंड रिसर्च में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी दिया जाएगा। अशोका स्कॉलर प्रोग्राम (एएसपी) बैचलर की डिग्री की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए उनके तीसरे वर्ष के आखिर में एक वर्षीय पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा है। अंडरग्रेजुएट छात्रों को एएसपी में प्रवेश के लिए औपचारिक रूप से आवेदन करना होता है।

दीक्षांत समारोह 2018 में मुख्य भाषण प्रोफेसर शेलडॉन पोलाक द्वारा दिया जाएगा जो यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो में संस्कृत और इंडिक स्टडीज के सम्मानित प्रोफेसर हैं। दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त भारतीय राजनयिक पूर्व विदेश सचिव निरुपमा राव होंगी।

अशोका स्कॉलर्स प्रोग्राम के चौथे वर्ष के छात्र शिक्षण वित्तीय मदद के लिए शुल्क माफी और शिक्षण सहायता प्राप्त करने योग्य होते हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement