Control Room Established for RAS Preliminary Examination-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 5:26 am
Location
Advertisement

आरएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

khaskhabar.com : बुधवार, 18 जुलाई 2018 1:37 PM (IST)
आरएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
बाड़मेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 5 अगस्त को आयोजित की जाने वाली राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के लिए बाड़मेर में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है। इस संबंध में आयोग को भी सूचना दी गई है।

बाड़मेर जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 5 अगस्त को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक एक सत्र में जिला मुख्यालय पर आयोजित होगी। इसके लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं परीक्षा समन्वयक ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि जिला कलेक्टर कार्यालय के कमरा नंबर 2 में दूरभाष 02982-220007 पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार धर्मेंद्र किशोर को बनाया गया है। यह नियंत्रण कक्ष 2 से 4 अगस्त को प्रातः 9.30 बजे सांय 6 बजे तक तथा 5 अगस्त को प्रातः 7.30 बजे से दोपहर 1 बजे परीक्षा समाप्त होने के पश्चात सील्ड पैकेट एवं परीक्षा सामग्री कंट्रोल रूप में एकत्रित होने तथा गोपनीय सामग्री आयोग कार्यालय में जमा होने तक कार्यरत रहेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement