Contractors not given application, contracts will be closed for several days in the district-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 5:12 am
Location
Advertisement

ठेकेदारों ने नहीं दिये आवेदन, जिले में कई दिन बंद रहेंगे ठेके

khaskhabar.com : गुरुवार, 30 मार्च 2017 11:14 PM (IST)
ठेकेदारों ने नहीं दिये आवेदन,  जिले में कई दिन बंद रहेंगे ठेके
बठिंडा । बठिंडा जिले में अप्रैल माह के पहले सप्ताह कुछ दिन ठेके बंद रहेंगे। इसका कारण काफी प्रयासों के बाद भी वाईन कंट्रेक्टर आज ठेके लेने के लिये नहीं पहुंचे तथा इससे पहले किसी ने भी आवदेन नहीं किया।
आबकारी व कराधान विभाग ने कल 29 मार्च को ठेके अलाट करने के लिये आवेदन मांगे थे परन्तु कल कोई आवदेन नहीं आया। इसके बाद विभाग द्वारा आज सांय चार बजे तक आवदेन मांगे थे तथा ड्रा आज सांय पांच बजे निकाला जाना था। आबकारी व कराधान आयुक्त विक्रम ठाकुर ने बताया कि जब आज भी कोई ठेकेदार का आवेदन नहीं आया जिस कारण ठेके अलाट नहीं हो सके।
उन्होंने बताया कि अब 31 मार्च के बाद तब तक ठेके बंद रहेंगे जब तक नई अलाटमैंट नहीं हो जाती। उक्त अधिकारी ने बताया कि अब अप्रैल के पहले सप्ताह नये ठेके अलाट होने की संभावना है। इस कारण आज व कल 31 मार्च को शराब के सभी ठेकों पर भीड़ रह सकती है व शराब पीने के आदि लोग अपना कोटा इकट््ठा खरीद कर रख सकते हैं।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement