Contempt threat to lawyer, Supreme Court Justice Arun Mishra apologises-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 11:00 am
Location
Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश ने वकील से माफी मांगी, दी थी अवमानना प्रक्रिया की धमकी

khaskhabar.com : गुरुवार, 05 दिसम्बर 2019 5:03 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश ने वकील से माफी मांगी, दी थी अवमानना प्रक्रिया की धमकी
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के एक वरिष्ठ न्यायाधीश ने एक सुनवाई के दौरान अपने आचरण को लेकर खुली अदालत में गुरुवार को माफी मांगने की इच्छा जाहिर की। न्यायाधीश ने सुनवाई के दौरान एक वरिष्ठ वकील को अवमानना की धमकी दी थी। न्यायाधीश की यह प्रतिक्रिया वकील एसोसिएशन द्वारा बयान जारी कर उनसे वकीलों के साथ धैर्य रखने के आग्रह करने के एक दिन दिन बाद आई है।

न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा ने कहा, अगर किसी को कुछ भी बुरा लगा हो, तो मैं हाथ जोडक़र माफी मांगने के लिए तैयार हूं। कपिल सिब्बल, मुकुल रोहतगी, अभिषेक सिंघवी की अगुवाई में वरिष्ठ वकीलों व सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश खन्ना ने इस मुद्दे को न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा व एम.आर. शाह की पीठ के समक्ष कोर्ट नंबर 3 में उठाया।

यह पीठ दिन की कार्यवाही के लिए कोर्ट नंबर तीन में थी। न्यायमूर्ति मिश्रा ने अदालती कार्यवाही के संबंध में टेलीविजन कार्यक्रमों और समाचार लेखों में न्यायपालिका पर निशाना साधे जाने पर अपनी चिंता जताई और जोर देकर कहा कि वे किसी वकील से सौ बार माफी मांग सकते हैं, जिसे उनके आचरण से दुख पहुंचा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement