Construction of the sewer of controversy -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 4:17 pm
Location
Advertisement

फिर विवादों के घेरे में नगरपरिषद का नाला निर्माण कार्य

khaskhabar.com : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016 5:34 PM (IST)
फिर विवादों के घेरे में नगरपरिषद का नाला निर्माण कार्य
हनुमानगढ़। शहर में नगर परिषद द्वारा करवाए जा रहे निर्माण कार्यांे व विवाद में चोली-दामन का साथ हो गया है। नगर परिषद द्वारा जहां कहीं भी कोई कार्य शुरू करवाया जाता है वहां ही इसका किसी न किसी कारणों से विरोध शुरू हो जाता है। ताजा मामला जंक्शन के वार्ड नम्बर आठ से जुड़ा हुआ है। वार्ड नम्बर आठ में नगर परिषद द्वारा करवाया जा रहा नाला निर्माण कार्य विवादों की भेंट चढ़ गया है। विपक्ष के पार्षद सुमित रिणवां ने वार्ड आठ के पार्षद पति पर नियमों की अवहेलना कर नाला निर्माण करवाने का आरोप लगाते हुए निर्माण का विरोध किया तथा इसके खिलाफ हाईकोर्ट में जाने की चेतावनी दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नम्बर 12 व 8 के बीच में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ संगम की सूरतगढ़ रोड पर बने मोड पर स्कूल दीवार के पास बरसात के बाद पानी एकत्रित हो जाता है। बरसाती पानी की निकासी के लिए नगर परिषद द्वारा स्कूल की दीवार के साथ नाला निर्माण का कार्य शुरू किया गया है। सोमवार को नगर परिषद की जेसीबी की सहायता से स्कूल की दीवार के साथ-साथ नाला निर्माण के लिए खुदाई की गई। बताया जा रहा है कि स्कूल दीवार से करीब चार-पांच फुट जगह छोडक़र उक्त नाला का निर्माण करवाया जा रहा है। वार्ड आठ के कुछ लोगों ने इसकी जानकारी वार्ड 12 के पार्षद सुमित रिणवां को दी तो उन्होंने निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचकर इसका विरोध जताया। पार्षद रिणवां ने आरोप लगाया कि वार्ड आठ के पार्षद मोनिका वधवा के पति नरेन्द्र वधवा की धक्केशाही से वार्ड की जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि पार्षद पति की मनमानी से बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाए जा रहे नाले का निर्माण स्कूल की दीवार को चार-पांच फुट छोडक़र अवैध रूप से किया जा रहा है लेकिन नगर परिषद व प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा जबकि हाईकोर्ट के आदेशों पर गत दिनों नगर परिषद ने जिन लोगों ने घरों के आगे दो-दो फुट की जगह पर कब्जा किया था उन्हें भी दमनकारी तरीके से जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया। पार्षद रिणवां ने इसे हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना बताते हुए नगर परिषद व पार्षद पति की कार्यप्रणाली को संदेहास्पद करार दिया। उन्होंने कहा कि अगर नगर परिषद को नाला निर्माण करवाना ही था तो स्कूल की दीवार को पहले हटाया जाना था तथा दीवार को पीछे हटाकर निर्माण किया जाना था। क्योंकि दीवार के पास बने खतरनाक मोड से आए दिन हादसे होते रहते हैं। इस जगह घुमावदार व संकरा मोड होने के कारण लोगों को पहले ही परेशानी से जूझना पड़ रहा है। अब नाला निर्माण के बाद यह समस्या और गंभीर हो जाएगी तथा हादसों में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि अगर आज इस जगह नाला निर्माण होता है तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि प्रशासन व नगर परिषद मात्र रंजिशवश राजनैतिक दबाव में जनता को तो परेशान कर सकते हैं लेकिन सरकारी विभागों के अतिक्रमण तोडऩा तो दूर खुद ही उनके अतिक्रमण करवा रहे हैं। साथ ही उनका आरोप था कि जिस जगह पर विकास कार्यांे की आवश्यकता है नगर परिषद वहां निर्माण नहीं करवा रही। जरूरत न होने वाली जगहों पर धक्के से निर्माण किया जा रहा है। पार्षद सुमित रिणवां ने नाला निर्माण कार्य बंद नहीं करने पर कलक्टर से मिलने व हाईकोर्ट में शिकायत करने की चेतावनी दी। ज्ञातव्य हो कि गत दिनों सेक्टर 11-ए में भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया था। सेक्टर के वाशिंदों ने वार्ड आठ के पार्षद पति पर घरों के आगे बने हुए थड़े व चबूतरे आदि तोडक़र बिना कोई पूर्व सूचना दिए जरूरत न होने पर भी नाली का निर्माण करवाए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया था।


साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement