Constable Posted in Nagaur Police stations, increased strength-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 9:54 am
Location
Advertisement

नागौर के थानों में लगाए कांस्टेबल, बढ़ गई नफरी

khaskhabar.com : सोमवार, 02 जनवरी 2017 09:03 AM (IST)
नागौर के थानों में लगाए कांस्टेबल, बढ़ गई नफरी
नागौर। पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने पुलिस लाइन में बैठे 105 कांस्टेबलों को नए साल को तोहफा देते हुए थानों में पोस्टिंग दी है। हालांकि एसपी देशमुख ने कुल 124 कांस्टेबलों के तबादले किए लेकिन, इनमें करीब 100 कांस्टेबल ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार थानों में पोस्टिंग दी गई है। नफरी की कमी से जूझ रहे पांचौड़ी, खींवसर, कुचामनसिटी, डीडवाना, जसवंतगढ़, डेगाना, गच्छीपुरा, पादूकलां, थांवला, मेड़ता सिटी, कुचेरा एवं गोटन थानों में एसपी देशमुख काफी संख्या में कांस्टेबल लगाए हैं। एसपी द्वारा जारी की गई 124 कांस्टेबलों की तबादला सूची में पांचौड़ी थाने में कुल 12 कांस्टेबलों को लगाया गया है, वहीं पहले से कार्यरत तीन कांस्टेबलों का तबादला पुलिस लाइन में किया गया है। इस प्रकार पांचौड़ी थाने को कुल 9 कांस्टेबल मिले हैं। इसी प्रकार खींवसर थाने में 24 पद रिक्त चल रहे थे, जिनके विरुद्ध 11 नए कांस्टेबल लगाए गए हैं। कुचामन सिटी थाने मे कांस्टेबल के 10 पद रिक्त थे, एसपी ने सभी पद भर दिए। डीडवाना थाने में भी नफरी की काफी कमी थी, शनिवार को जारी हुई सूची में 10 कांस्टेबल डीडवाना थाने को दिए गए हैं। इसी प्रकार जसवंतगढ़ थाने में 7, डेगाना थाने में 7 गच्छीपुरा थाने में 6, पादूकलां थाने में 6, थांवला थाने में 4 कांस्टेबल लगाए हैं। मेड़तासिटी थाने में पांच पद रिक्त थे और पांच कांस्टेबल लगा दिए। कुचेरा थाने में 5, गोटन थाने में 5, परबतसर थाने में 3 कांस्टेबल लगाए हैं। इसी प्रकार रोल, सदर थाना, महिला थाना, जायल, खुनखुना, मारोठ, पीलवा सहित चौकियों में भी रिक्त स्थानों पर कांस्टेबलों की नियुक्तियां की गई हैं। इस बारे में पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने कहा कि जिन कांस्टेबलों को थानों में पोस्टिंग दी गई है, उनमें ज्यादातर नए हैं। इस बैच की ट्रेनिंग पूरी हो गई थी, जिसके चलते उन्हें थानों में पोस्टिंग दी गई। यह स्वाभाविक है कि थानों पर जब पर्याप्त मात्रा में जाब्ता रहेगा तो उसका परिणाम भी सकारात्मक मिलेगा।

[@ साल 2016 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए टाॅप 10 टाॅपिक्स]

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement