Constable expose copy to a gang recruitment examination, 11 arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 4:53 am
Location
Advertisement

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाला गिरोह का खुलासा, 11 गिरफ्तार

khaskhabar.com : बुधवार, 11 जुलाई 2018 10:53 PM (IST)
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाला गिरोह का खुलासा, 11 गिरफ्तार

जोधपुर। जिला जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बुधवार को कोचिंग सेंटर संचालक सहित 11 जनों को गिरफ्तार किया है। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में चयन कराने के बदले में 50 से 60 लाख रुपए वसूले जा रहे थे।

पुलिस महानिरीक्षक (रेंज) जोधपुर हवासिंह घुमरिया ने बताया कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने की फिराक में गिरोह को पकड़ा गया है। जालोरी गेट सर्किल के पास स्थित अनुपम कोचिंग सेंटर संचालक भीखाराम को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा उसके सगे भाई जगदीश जाणी की तलाश की जा रही है। उस पर एसओजी ने पहले से पच्चीस हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है।
गिरफ्तार होने वालों में भीखाराम के अलावा अरूण कुमार, सुरेश कुमार, रामदीन विश्नोई, रमेश प्रजापत, रघुवीर सिंह, भंवरलाल बिश्नोई, हरिनारायण विश्नोई, मालाराम विश्नोई व निर्मल पालीवाल को गिरफ्तार किया गया है।

इसमें रमेश प्रजापत फोटो स्टुडियो संचालक है जो अभ्यर्थी व फर्जी अभ्यर्थी के फोटो को मिक्स करता है। इस मामले को लेकर जोधपुर ग्रामीण पुलिस की तरफ से सरदारपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

हर परीक्षा में चयन की अलग रेट

आरोपी भीखाराम अपने भाई जगदीश ज्याणी की मदद से प्रतियोगी परीक्षा का पेपर आउट करवाता है फिर ब्लूटूथ या व्हाट्सएप की मदद से अभ्यर्थियों को भेज कर नकल कराते हैं।
कांस्टेबल के लिए 6 लाख, पीटीआई के लिए दस लाख रुपए और लाइब्रेरियन परीक्षा के लिए 2-4 लाख रुपए वसूले जा रहे थे।

आरोपियों से जब्त की यह सामग्री

पुलिस ने परीक्षार्थियों के गारंटी बैच के स्टाम्प, संलग्न ब्लैक चैक, रसीद बुके, रजिस्टर, हिसाब की पर्चियां, ऑनशीट तैयार की गई पर्चियां, मिक्सिंग व एडिट की गई परीक्षार्थियों के फोटो, चार लाख नौ हजार पांच सौ रुपए, कम्प्यूटर, सीपीयू, एन्ड्रॉय मोबाइल आदि बरामद किए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement