Connection of illegal water will be deducted from every ward-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:17 pm
Location
Advertisement

हर वार्ड से काटे जाएंगे अवैध पानी के कनेक्शन

khaskhabar.com : मंगलवार, 11 अप्रैल 2017 2:40 PM (IST)
हर वार्ड से काटे जाएंगे अवैध पानी के कनेक्शन
नागौर। शहर में चल रहे पानी के अवैध कनेक्शनों को चिन्हित करने के लिए अब वार्ड स्तर पर सर्वे होगा। इसमें अवैध कनेक्शनों की सूची तैयार की जाएगी। इसके बाद अभियान चलाकर पानी के अवैध कनेक्शन काटे जाएंगे। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर राजन विशाल ने अधिकारियों को इसके निर्देश दिए। कलक्टर ने नगर परिषद और रूडिप के अधिकारियो को वार्डों के पार्षदों और आम लोगों के साथ मिलकर जहां सीवरेज के कनेक्शन नहीं हुए, उन जगहों पर जल्द से जल्द कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में पिछली समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों की समीक्षा भी की। साथ ही अधूरे रहे कार्यों को जल्द पूरा कर रिपोर्ट भिजवाने के आदेश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को गौरव पथ के अधूरे लक्ष्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम चंदगी राम झाझड़िया, लिफ्ट केनाल, पीडब्ल्यूडी, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जिला परिषद, नगर परिषद, पशुपालन, श्रम विभाग, जिला परिवहन, कृषि उद्योग, वन विभाग, आवासीय और खान विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।इस दौरान जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को कोटपा एक्ट के तहत की जाने वाली कार्रवाई की पूरी सूचना सीएमएचओ को हर माह भिजवाने के आदेश दिए। बैठक में आदर्श ग्राम योजना की प्रगति रिपोर्ट पर भी चर्चा की गई। राजस्थान संपर्क पोर्टल पर विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिला कलक्टर ने बकाया प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएचईडी के अधिकारियों को जलाशयों की साफ-सफाई की व्यवस्था सुचारू रूप से किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही श्रम विभाग के अधिकारी को जिले में श्रमिकों का पंजीयन कर उन्हें विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement