Congress raises GSP issue before Trump tour-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:35 am
Location
Advertisement

राष्ट्रपति ट्रंप के भारत दौरे से पहले कांग्रेस ने उठाया जीएसपी का मुद्दा, पूछे ये सवाल

khaskhabar.com : रविवार, 23 फ़रवरी 2020 5:35 PM (IST)
राष्ट्रपति ट्रंप के भारत दौरे से पहले कांग्रेस ने उठाया जीएसपी का मुद्दा, पूछे ये सवाल
नई दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार को एक बार फिर बहुप्रचारित मोदी-ट्रंप के सार्वजनिक कार्यक्रम को लेकर सवाल खड़ा किया। उन्होंने इसे सामान्य तरजीही व्यवस्था (जीएसपी) से जोड़ा, जिसे अमेरिका खत्म कर चुका है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया, "अमेरिका ने पांच जून 2019 को सामान्य तरजीही व्यवस्था (जीएसपी) के तहत भारत को शुल्क मुक्त आयात की सुविधा देनी बंद कर दी। इससे अमेरिका में 5.6 अरब डॉलर का भारतीय निर्यात प्रभावित हुआ, जिसमें रत्न, आभूषण, चावल, चमड़ा आदि शामिल हैं।"

उन्होंने कहा, "हाउडी मोदी' एवं 'नमस्ते ट्रंप' जैसे कार्यक्रमों के बाद क्या प्रधानमंत्री जीएसपी दर्जा को बहाल किया जाना सुनिश्चित करेंगे?"

यह पहली बार नहीं है, जब कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के समय जीएसपी का मुद्दा उठाया है। शुक्रवार को कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा था, "इस यात्रा को सिर्फ फोटो खिंचाने या पीआर कार्य तक सीमित नहीं रखना चाहिए। इससे हमारे साझेदारी का महत्व कम होगा, जो कि भारत के राष्ट्रीय हित में नहीं होगा।"

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement