Congress is plagued by opportunism and appeasement politics - Deepti Kiran Maheshwari -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 9:24 am
Location
Advertisement

अवसरवादिता और तुष्टीकरण की राजनीति से ग्रस्त है कांग्रेस - दीप्ति किरण माहेश्वरी

khaskhabar.com : शनिवार, 03 अप्रैल 2021 12:45 PM (IST)
अवसरवादिता और तुष्टीकरण की राजनीति से ग्रस्त है कांग्रेस - दीप्ति किरण माहेश्वरी
राजसमंद । भाजपा की युवा प्रत्याशी दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कांग्रेस पर अवसरवादी एवं तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है। आज कांग्रेस पार्टी मानसिक एवं वैचारिक रुप से दिवालिया हो चुकी है। देश को आगे बढ़ाने के प्रत्येक कदम का विरोध करना और विकास के लिए कुछ भी काम नहीं करना राजस्थान की मुख्यमंत्री की शैली बन चुकी है।

दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि राजसमंद कांग्रेस पार्टी से विगत 24 महीनों में विकास को पूर्ण रूप से रोकने एवं राजसमंद की सुविधाओं को अन्यत्र ले जाने के बारे में प्रश्न पूछ रहा है। स्वर्गीय किरण माहेश्वरी ने अपने विधायक एवं मंत्री काल में राजसमंद शहर एवं पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदल दी थी। क्षेत्र के हर गांव ने किरण जी को अपनी बेटी का मान दिया है। जनता अपनी बेटी का मान रखने के लिए संकल्पित है। उन्होंने बगपुरा, तरसिंगड़ा, प्रतापपुरा, भावा, सोनियाणा, अमरतलाई, डूमखेड़ा, महासतियों की मादड़ी, ढुलियाणा, रूपाखेड़ा, खेमाखेड़ा, रावो का खेड़ा, घाटी, खाखलिया खेड़ा, कुंवारिया, अकोदिया का खेड़ा, गाडरियावास, रामपुरिया, जोधपुरा, खातीखेड़ा, पदमपुरा, नाथूवास, उपली फियावड़ी, निचली फियावड़ी आदि गांवों का परिभ्रमण एवं गहन जनसंपर्क करते हुए कई सभाओं को संबोधित किया।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement