Congress clapped when Imran Khan criticised PM Modi, says Ram Madhav-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:52 pm
Location
Advertisement

पाक ने की पीएम मोदी की निंदा, कांग्रेस ने बजाई ताली : बीजेपी

khaskhabar.com : बुधवार, 26 सितम्बर 2018 08:57 AM (IST)
पाक ने की पीएम मोदी की निंदा, कांग्रेस ने बजाई ताली : बीजेपी
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राम माधव ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निंदा की तब कांग्रेस पार्टी ने ताली बजाई। लेकिन जब तत्कालीन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हमारे तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को ‘देहाती औरत’ कहा था तब मोदी जी और हम पीएम मनमोहन सिंह के समर्थन में खड़े थे।

राम माधव ने आगे कहा, हम इस विचारधारा के लोग हैं कि जिनके डीएनए में अखंड भारत है। कोई कितना भी प्रयत्न करे, एक इंच कश्मीर की जमीन नहीं देंगे। 50 साल तक आतंकवाद से लडऩे को तैयार हैं। गौर हो कि पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए इमरान खान ने रविवार को कहा था कि भारत के साथ इस्लामाबाद के दोस्ती के प्रस्ताव को उसकी कमजोरी ना समझा जाना चाहिए और भारतीय नेतृत्व को अहंकार त्याग कर शांति वार्ता करनी चाहिए।

खान ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक खत लिखा था जिसमें आतंकवाद और कश्मीर समेत अहम मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता फिर से शुरू करने की बात कही गई थी। भारत द्वारा विदेश मंत्री स्तर की बैठक रद्द किए जाने पर इमरान खान ने ट्वीट कर कहा था, ‘शांति बहाली के लिए मेरी शांति वार्ता की शुरुआत की पहल पर भारत के अहंकारी तथा नकारात्मक जवाब से बहुत निराश हूं। हालांकि मैं अपनी पूरी जिंदगी छोटे लोगों से मिला हूं जो बड़े दफ्तरों में ऊंचे पदों पर बैठे हैं, लेकिन इनके पास दूरदर्शी सोच नहीं है।’

हालांकि इमरान खान के भारत सरकार के बारे में दिए इस बयान की निंदा करते हुए कांग्रेस ने कहा था कि इमरान पाकिस्तान की सेना और आईएसआई के मुखौटा हैं तथा उन्हें भारत की सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अपशब्द कहने का कोई अधिकार नहीं है। पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बारे में हम सिर्फ यही कहेंगे सूप बोले तो बोले, छलनी क्या बोले जिसमें एक हजार छेद हैं। जो आतंकवाद का जन्मदाता हैं उस पाकिस्तान को कोई अधिकार नहीं है कि भारत सरकार और प्रधानमंत्री के बारे में अपशब्द बोले। यह हमें कभी स्वीकार नहीं हो सकता।’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement