Congress attacks BJP on electoral bonds related to Iqbal Mirchi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:56 pm
Location
Advertisement

इकाबल मिर्ची से जुड़े इलेक्टोरल बॉन्ड पर कांग्रेस का भाजपा पर हमला

khaskhabar.com : शुक्रवार, 22 नवम्बर 2019 3:16 PM (IST)
इकाबल मिर्ची से जुड़े इलेक्टोरल बॉन्ड पर कांग्रेस का भाजपा पर हमला
नई दिल्ली। कांग्रेस ने इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर गृहमंत्री पर शुक्रवार को हमला किया और पूछा कि भाजपा ने एक ऐसे व्यक्ति से चंदा क्यों लिया, जिस पर इकबाल मिर्ची की संपत्ति खरीदने का आरोप है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "भाजपा की चंदा लेने की कहानी नैतिक रूप से सवालों के घेरे में है-इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले से आतंकी फंडिंग के आरोपी से चंदा! भाजपा ने उस कंपनी से चंदा क्यों लिया, जिसपर दाऊद इब्राहिम के सहयोगी इकबाल मिर्ची की संपत्ति खरीदने का आरोपी है? क्या यह 'देशद्रोह' नहीं है अमित शाह?"

पार्टी ने इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे को संसद में उठाने के साथ इस पर अपना पक्ष रखा। इससे पहले दिन में पार्टी ने संसद भवर परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ने की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने संसद भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने 'प्रधानमंत्री बोलो' के नारे लगाए और '6000 करोड़ की डकैती' की तख्तियां हाथों में लिए हुए थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement