Condition of mayawati: respectable seats in Madhya Pradesh, Rajasthan, Chhattisgarh when the Alliance-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:06 am
Location
Advertisement

माया की शर्त: राजस्थान, MP और छग में चाहिए सम्मानजनक सीटें, तभी गठबंधन

khaskhabar.com : बुधवार, 19 सितम्बर 2018 09:43 AM (IST)
माया की शर्त: राजस्थान, MP और छग में चाहिए सम्मानजनक सीटें, तभी गठबंधन
लखनऊ। यूपी में बसपा सुप्रीमो मायावती की माया के आगे समाजवादी पार्टी अध्यक्ष तो दो कदम पीछे हटने को तैयार हैं। यहां लोकसभा चुनाव में अकेले उतरना कांग्रेस के बस की बात नहीं है। यहां कांग्रेस माया की शर्तों पर गठबंधन को तैयार है। लेकिन मायावती ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में सम्मानजनक सीटों पर गठबंधन की शर्त रख दी है। मायावती का कहना है कि गठबंधन हो तो सभी जगह के लिए हो, वह भी सम्मानजनक सीटों पर।

दरअसल मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में मायावती के पास खोने को कुछ नहीं है और कांग्रेस के साथ गठबंधन में पाने को बहुत कुछ है। इस लिहाज से उन्होंने यह शर्त रख दी। इन तीनों राज्यों में सम्मानजनक सीटों के बंटवारे पर ही मायावती लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को गठबंधन में शामिल करेगी। माना जा रहा है कि इसी वजह से बीएसपी प्रमुख मायावती सम्मानजक सीटों की बात कहकर कांग्रेस पर लगातार दबाव बना रही हैं। अपने किसी भाषण में वह एसपी पर कोई टिप्पणी नहीं करतीं, लेकिन कांग्रेस हर बार निशाने पर रहती है। यही नहीं वह अपने हर भाषण में बीजेपी के साथ कांग्रेस को भी कठघरे में खड़ा कर रही हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement