Composed BJP government conspiracy to inquisition: Pillai-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 5:12 pm
Location
Advertisement

भाजपा रचित षड्यंत्र की न्यायिक जांच करे सरकार : पिल्लई

khaskhabar.com : सोमवार, 20 फ़रवरी 2017 7:07 PM (IST)
भाजपा रचित षड्यंत्र की न्यायिक जांच करे सरकार : पिल्लई
बिलासपुर। बिलासपुर में डियारा प्रकरण के मुददे पर सदर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त आरएम ठाकुर के माध्यम से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को ज्ञापन प्रेषित किया। इस अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार से भाजपा द्वारा विधायक बंबर ठाकुर एवं उनके बेटे को बदनाम करने के लिए रचित षड्यंत्र की न्यायिक जांच की मांग की है। इस अवसर पर नप. पार्षद मनोज पिल्लई, विमला देवी, नंद लाल राही, नईम मोहम्मद, पूर्व उप प्रधान केसर सिंह, धनी राम, जोगेंद्र सिंह, जयपाल, तृप्ता देवी, कश्मीरा देवी, सुखा देवी, रूप लाल, अजय राही, नरेश, हमीद खान, कमला देवी, अमित कुमार, नीरज कुमार, जोगेंद्र कुमार, देस राज, कृष्ण सिंह, सुरेश कुमार, रमेश कुमार, शम्मी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि डियारा सेक्टर में पिछले दिनों भाजपा से संबंधित नशे का अवैध धंधा करने वाले कुछ आसामजिक तत्वों द्वारा लोगों को पीटा गया जिसमें विधायक बंबर ठाकुर व उनके बेटे को बदनाम करने का पडयंत्र भाजपा के लोगों द्वारा रचा गया है।
उन्होंने कहा कि पीडि़त परिवार ने पत्रकारवार्ता कर स्पष्ट कर दिया है कि इस मामले में विधायक व उनके परिवार का कोई सरोकार नहीं है। बल्कि यह भाजपा के लोगों खासकर प्रदेशाध्यक्ष सत्तपाल सत्ती व पूर्व सांसद सुरेश चंदेल द्वारा प्रायोजित राजनैतिक षड्यंत्र का हिस्सा है। जिसमें पीडितों को न्याय दिलाने की बजाए उनको बरगालकर विधायक को बदनाम करने और रात को झगड़ा करके व लोगों पर अकारण पथराव कर सनसनी फैलाने की कोशिश मात्र है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस सारे प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग की है व दोषियों को कड़ी सजी दी जा सके।

[# ये बच्चे बंद आंखों से पढते हैं,सूंघकर बताते हैं रंग]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement