Complete your promise of regularizing guest teachers Government: Subhash Chand-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 8:18 pm
Location
Advertisement

अतिथि अध्यापकों को नियमित करने का अपना वादा पूरा करें सरकार: सुभाष

khaskhabar.com : गुरुवार, 17 जनवरी 2019 9:11 PM (IST)
अतिथि अध्यापकों को नियमित करने का अपना वादा पूरा करें सरकार: सुभाष
कैथल। हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ कैथल कार्यकारिणी की मीटिंग हनुमान वाटिका में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता संयुक्त रूप से हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के राज्य उप प्रधान मास्टर सुभाष चन्द और कैथल जिला के प्रधान विकास राविश ने की। मास्टर सुभाष चन्द और विकास राविश ने 20 जनवरी को जींद में होने वाली वादा निभाओ रैली के लिए सभी द्ब्रलॉक प्रधानों और सक्रिय कार्यकारिणी के सदस्यों की जिम्मेदारी लगाई। उन्होंने कहा कि अतिथि अध्यापकों को नियमित करने के लिए और हरियाणा सरकार को 2014 के विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र में किए गए वादे को याद दिलाने के लिए कैथल जिला से सभी अतिथि अध्यापक बढ़चढ कर रैली में भाग लें।

सुभाष चन्द ने कहा कि 2014 के चुनावों से पहले वर्तमान बीजेपी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में सभी अतिथि अध्यापकों को सरकार बनते ही पहली कलम से नियमित करने का वादा किया था। लेकिन साढ़े चार साल का समय बीतने के बाद भी आज तक सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया जिसके चलते अतिथि अध्यापकों में भारी रोष है। महिला विंग की जिला प्रधान राम रति मलिक और राज्य संगठन सचिव कमलेश शयोकंद ने कहा कि एक तरफ तो हरियाणा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है और महिलाओं के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं का ढिंढोरा पीट रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement