Complaints filed against Kapil Mishra for inciting violence-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:21 am
Location
Advertisement

हिंसा भड़काने के लिए पूर्व विधायक कपिल मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज

khaskhabar.com : मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020 10:35 AM (IST)
हिंसा भड़काने के लिए पूर्व विधायक कपिल मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ रविवार और सोमवार को हिसा भड़काने के आरोप में दो मामले दर्ज किए गए हैं। एक शिकायत आम आदमी पार्टी (AAP) की कॉर्पोरेटर रेशमा नदीम और दूसरी हसीब उल हसन ने दर्ज कराई है।

दर्ज शिकायतों में कहा गया है कि विरोध के दौरान मिश्रा ने अपने भड़काऊ भाषणों से लोगों को भड़काया, जिससे अराजकता फैल गई। बहरहाल मिश्रा के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

दूसरी ओर, दिल्ली पुलिस की एक विशेष शाखा की रिपोर्ट में कहा गया है कि चांदबाग मजार में हिंसा में लिप्त और पुलिस पर गोलियां दागने वाले प्रदर्शनकारियों का संबंध पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से है। इसमें पीएफआई के शाहीन बाग निवासी एक वरिष्ठ अधिकारी के नाम का भी उल्लेख किया गया है।

उत्तर प्रदेश में विभिन्न हिंसक घटनाओं में पीएफआई के प्रमुख अधिकारियों के खिलाफ पहले कई मामले दर्ज किए गए हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement