Coach wife held for 13-year-old player suicide in UP-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:59 pm
Location
Advertisement

खिलाड़ी की आत्महत्या के लिए कोच की पत्नी गिरफ्तार

khaskhabar.com : गुरुवार, 25 जुलाई 2019 1:07 PM (IST)
खिलाड़ी की आत्महत्या के लिए कोच की पत्नी गिरफ्तार
इटावा। एक 13 साल की बैडमिंटन खिलाड़ी को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर इटावा के खेल संस्थान के एथलेटिक्स कोच की पत्नी यामिनी को बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

संस्थान के हास्टल के अपने कमरे में सलोनी शर्मा ने सोमवार की रात कथित तौर आत्महत्या कर ली।

किशोरी बीते एक साल से संस्थान में थी। किशोरी ने अपने सुसाइड नोट में संकेत दिया है कि उसके कोच सिद्धार्थ की पत्नी उसे परेशान करती थी।

सलोनी के हास्टल के दो साथियों ने पुलिस से कहा कि उनमें से 11 ने साथ में डिनर किया और अपने कमरे में सोने के लिए गई। मृतक को अंतिम बार कागज पर कुछ लिखते हुए देखा गया था। दो साथियों की उम्र नौ व 11 साल है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘उसने फांसी लगाने के लिए टाई व दुपट्टा का इस्तेमाल किया था। नोट में कुछ लोगों का नाम लिखने के अलावा, लडक़ी ने यह भी कहा कि वह जीना नहीं चाहती।’’

सलोनी के पिता विजय कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि उनकी बेटी ने आत्महत्या की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने कहा कि लडक़ी के परिवार ने कोई शिकायत नहीं की है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने यामिनी को गिरफ्तार किया है और आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है। हम आरोप पत्र में फोरेंसिक रिपोर्ट को भी शामिल करेंगे।’’

उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री चेतन चौहान ने बैडमिंटन खिलाड़ी की मौत पर खेद जताया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने खेल निदेशालय के अधिकारियों को मामले को देखने को कहा है।’’
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement