CM Yogi tourism policy was a big success - UP became the first choice of tourists of the country-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:47 pm
Location
Advertisement

सीएम योगी की पर्यटन नीति को मिली बड़ी सफलता- देश के सैलानियों की पहली पसंद बना यूपी

khaskhabar.com : मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020 1:14 PM (IST)
सीएम योगी की पर्यटन नीति को मिली बड़ी सफलता- देश के सैलानियों की पहली पसंद बना यूपी
लखनऊ । उत्‍तर प्रदेश देश के सैलानियों की पहली पसंद बन गया है। यूपी में वर्ष 2020 में देश भर से सबसे ज्‍यादा सैलानी पहुंचे। तमाम राज्‍यों को पीछे छोड़ कर उत्‍तर प्रदेश देश में पर्यटकों की पसंद में सबसे ऊपर पहुंच गया है । इस बड़ी उपलब्धि को योगी सरकार के प्रयासों की सफलता माना जा रहा है।
पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक उत्‍तर प्रदेश वर्ष 2019 के द्वितीय स्थान से वर्ष 2020 में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश में वर्ष 2019 में कुल 535855162 भारतीय पर्यटक आए । उत्‍तर प्रदेश में विदेशी पर्यटकों की संख्‍या 4745181 रही। विदेशी पर्यटकों के लिहाज से उत्‍तर प्रदेश का देश में तीसरा स्‍थान है। गौरतलब है कि योगी सरकार के सत्‍ता में आने के बाद कानून व्‍यवस्‍था दुरुस्‍त कर जहां उत्‍तर प्रदेश की छवि सुधारने की कोशिश की गई वहीं, सैलानियों को लुभाने के लिए मथुरा,वृंदावन,प्रयागराज,वाराणसी,अयोध्‍या,चित्रकूट,आगरा, गोरखपुर,पीलीभीत, कुसीनगर,सिद़धार्थ नगर और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों को पर्यटन के लिहाज से लगातार विकसित किया गया । खुद सीएम योगी ने समीक्षा बैठकों में अफसरों से पर्यटन पर जोर देने को कहा और हर स्‍तर पर निगरानी की। इसका नतीजा है कि उत्‍तर प्रदेश सैलानियों की पहली पसंद बन गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement