CM unveils statue of Govind Guru in Managadh Dham-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 3:52 pm
Location
Advertisement

मुख्यमंत्री ने मानगढ़ धाम में गोविंद गुरु की प्रतिमा का अनावरण किया

khaskhabar.com : मंगलवार, 29 मई 2018 6:39 PM (IST)
मुख्यमंत्री ने मानगढ़ धाम में गोविंद गुरु की प्रतिमा का अनावरण किया
बांसवाड़ा। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को मानगढ़ धाम में आदिवासियों के गुरु एवं समाज सुधारक श्री गोविंद गुरु की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने श्री गोविंद गुरु की आरती की और आदिवासियों में आजादी की अलख जगाने के लिए उनके योगदान को याद किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि संतों के आशीर्वाद से हमें जीवन में कठिन से कठिन कार्य में भी सफलता मिलती है। गोविंद गुरु एक ऐसे ही संत थे, जिन्होंने आदिवासी समाज में न केवल अंग्रेजों के विरुद्ध क्रांति की अलख जगाई बल्कि समाज सुधार के लिए व्यापक कार्य किया।
सीएम राजे ने कहा कि राजस्थान सहित मध्यप्रदेश और गुजरात के लोगों की मानगढ़ धाम में गहरी आस्था है। राज्य सरकार इस वीर भूमि की गाथा जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यहां पर्यटकों की सुविधा के लिए सड़क निर्माण हेतु सरकार ने 3 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। यहां पेयजल की सुविधा के लिए 70 लाख रुपए स्वीकृत किए है।
मुख्यमंत्री ने मानगढ़ पहाड़ी को हरा-भरा बनाने के लिए पूरी पहाड़ी पर शीघ्र पौधारोपण करने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने संतों और गोविंद गुरु के संदेशों का प्रचार-प्रसार करने वाले भगतजनों के चरण छूकर आशीर्वाद लिया तथा धाम परिसर में कदम्ब का पौधा भी लगाया।

जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय के निर्माण में श्रमदान किया


मुख्यमंत्री ने करीब 9 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का अवलोकन किया और निर्माण कार्य में श्रमदान भी किया।
इस अवसर पर जलदाय राज्यमंत्री सुशील कटारा, पूर्व मंत्री भवानी जोशी और अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement