CM Shivraj Singh Chouhan visit Mandsaur today Scindia to sit on a 72 hour long satyagraha-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:27 am
Location
Advertisement

मंदसौर: पीडित किसान परिवारों से मिले शिवराज, किसानों ने रखी ये 3 मांगे

khaskhabar.com : बुधवार, 14 जून 2017 2:19 PM (IST)
मंदसौर: पीडित किसान परिवारों से मिले शिवराज, किसानों ने रखी ये 3 मांगे
मंदसौर। सीएम शिवराज सिंह चौहान किसान आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलने बुधवार सुबह मदंसौर पहुंचे। सीएम शिवराज सिंह के मंदसौर दौरे से ठीक पहले मंदसौर में कायम रही धारा 144 को हटा लिया गया है। सीएम शिवराज मंदसौर के बडवन गांव पहुंच पीडित किसान परिवारों से मिले। यहां किसान परिवारों ने सीएम शिवराज के सामने तीन मांगे रखी। पीडित किसान परिवारों ने सीएम शिवराज से मांग की सरकार मृतक किसान घनश्याम धाकड के 5 वर्षीय बेटे और 2 महीने की बेटी की पूरी जिम्मेदारी लें। साथ ही सरकार उनके पढाई की जिम्मेदारी भी ले। किसानों ने सीएम से दूसरी मांग यह की है कि सरकार उन पुलिसवालों पर आपराधिक केस दर्ज करें जिन्होंने घनश्याम की पिटाई की। किसानों की तीसरी मांग यह है कि गांव के जिन अन्य किसानों को जेल में बंद किया गया है उन्हें छुडाया जाए। ज्ञातव्य है कि मंदसौर में प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में 6 किसानों की मौत हो गई थी।
3 किसान कर चुके हैं खुदकुशी
ज्ञातव्य है कि मध्यप्रदेश में कर्ज से दबे तीन किसानों ने 24 घंटे के अंतराल पर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी करने वाले इन किसानों में विदिशा के शम्साबाद में हरि सिंह जाटव, होशंगाबाद जिले के सियोनी मालवा गांव के माखनलाल और रेहटी तहसील के ग्राम जाजना निवासी दुलचंद हैं।

सिंधिया का 72 घंटे का सत्याग्रह:

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement